वर्तमान विधायक खेतड़ी डॉ जितेंद्र मंदिर में आए बाबा के धोक लगाई

 पचलंगी झड़ाया धाम बालाजी महाराज के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक खेतड़ी डॉ जितेंद्र मंदिर में आए बाबा के धोक लगाई



डॉ जितेंद्र का साफा बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया महंत सीताराम दास जी समाचार मदन लाल भंवरिया महेंद्र तेतरवाल रामोतार जी गजराज डॉक्टर के के यादव रोहताश यादव जीतू कुड़ी भवानी पुरी हनुमान यादव भगवान सहाय यादव रामअवतार जांगिड़ इन सब ने डॉ जितेंद्र के साफा माला पहनाकर स्वागत किया पेड़ लगाए कलर्स पेड़ों के आरती भी की अशोक दास स्वामी ने बताया

टिप्पणियाँ