राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय ढांढण में स्काउट एवं छात्रों द्वारा प्लास्टिक एकत्रित की गई

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ रामगढ शेखावाटी के स्काउटर अर्जुनलाल शर्मा के नेतृत्व  मे राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय ढांढण  में स्काउट एवं छात्रों  द्वारा प्लास्टिक  एकत्रित  की गई 


एवं श्रमदान  कर पौधों मे पानी देकर देखभाल  की गई। इस अवसर  पर प्रधानाध्यापक  शिवकुमार शर्मा ,अध्यापक नन्दलाल, अमरचन्द मोहनपुरिया,व लोकेश कुमार मीणा उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ