भारतीय किसान संघ जिला भरतपुर द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को भरतपुर तहसील में किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया
गया भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडी सिंह देशवाल नाहरोली ने बताया कि सोमवार को जिला कलेक्टर को भरतपुर तहसील में किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया भरतपुर जिले में किसानों की निम्न समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो . 1. डीएपी सहित सभी प्रकार की खाद 2 से 8 दिन में तुरंत किसानों को उपलब्ध कराई जावे 2. बाजरे की खरीद तुरंत शुरू कराई जावे हरियाणा सरकार की तर्ज पर भावांतर स्कीम राजस्थान सरकार लागू क रे 3. बिजली की समस्या 8 घंटे 3 फेस देकर हल कराई जावे 4 . खरीफ की फसल का 70 से 90% खराबा हुआ है वहां किसानों के बीमा का लाभ तुरंत दिया जाए . 5. भरतपुर अनाज मंडी में गायों सांडों एवं शुगर के आतंक को खत्म किया जावे एवं किसानों के लिए साफ RO का पानी की व्यवस्था एवं बड़ी हेड लाइट लगाई जावे . इस अवसर पर अजमेर सिंह जिला अध्यक्ष इंजीनियर घमंडी सिंह देशवाल नहा रोली रमन सिंह का सौदा राकेश फौजदार कंजौली आदि किसान पदाधिकारी मौजूद रहे .