आर्थिक तंगी से परेशान पति ने की थी आत्महत्या* *टूट चुकी संतोष देवी और उनके बच्चों को मिला पालनहार का सहारा*

 *आर्थिक तंगी से परेशान पति ने की थी आत्महत्या* 


 *टूट चुकी संतोष देवी और उनके बच्चों को मिला पालनहार का सहारा* 



 *प्रशासन गांव के संग अभियान बना 'पालनहार'* 




झुंझुनूं (सुरेशसैनी), 26 अक्टूबर। झुंझुनूं जिले की अलसीसर पंचायत समिति के ककड़ेऊ कलां गांव की संतोष देवी उस वक्त भावुक हो गई और आंखें छलछला उठी, जब उनका पालनहार योजना का आवेदन पत्र स्वीकृत हो गया। गौरतलब है कि संतोष देवी के पति राजपाल सिंह मजदूरी कर गुज़र बसर करते थे। लेकिन आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने 6 महीने पहले कूंए में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में संतोष देवी के ‌ सामने पति की मौत के बाद 3 छोटे बच्चों के पालन पोषण की समस्या मुंह बाए खड़ी थी। ऐसे में उन्हें किसी परिचित ने प्रशासन गांव के संग अभियान की जानकारी दी। यहां पहुंचते ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उनसे पालनहार योजना का आवेदन पत्र भरवाया। कर्मचारियों और अधिकारियों की तत्परता से उनका तुरंत मौके पर ही आवेदन स्वीकृत हो गया। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपा। उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद दिया। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत तुरंत सहायता राशि स्वीकृत होने से इनके 3 बच्चों सोनित, रिहान और सिवानगी को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता राशि मिल सकेगी, जिससे बच्चों के पालन-पोषण में मदद मिलेगी। मौके पर मौजूद आमजन ने भी कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान इनका 'पालनहार' बन कर सामने आया है।

टिप्पणियाँ