श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ




लक्ष्मणगढ़,1 अक्टूबर।

लोक सेवा ज्ञानमंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान जय श्री कृष्ण जय श्री राम, घर-घर कृष्ण घर-घर राम के तहत एवं मनमोहन गोयनका के आर्थिक  आर्थिक सहयोग से प्रदत की गई  रामचरितमानस एवं सरल गीता की पुस्तकों के वितरण का शुभारंभ जाने-माने भजन सम्राट संत विकास नाथ एवं कृष्ण नाथ महाराज के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने शाल एवम् श्रीफल भेट कर संतो का स्वागत किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत विकास नाथ ने कहा के अपने बच्चों को सनातन धर्म के ग्रंथ पढ़ाएं एवं उनमें संस्कारों को बचाएं, उन्होंने कहा यह पावन कार्य हमें पूरी शेखावाटी में करना है, कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद पवन वाल्मीकि बाबूलाल अशोक भगत किशन नानूराम गोविंद राम हरिराम एवं वार्ड वासी वाल्मीकि समाज के अनेक लोग, हिंदू संगठनों के व्यक्ति उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ