राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

 *बड़वासी(नवलगढ़)*

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन


विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया लोकार्पण 

विधायक डॉ. राजकुमार ने भामाशाह परिवार की स्व. अणचीदेवी सीगड़ की मूर्ति का किया अनावरण 

पंसस सुभिता सीगड़, सरपंच प्रकाश देवी - विजेन्द्र दूत के नेतृत्व में समर्थकों ने विधायक डॉ. शर्मा को फूलमालाएं व साफा पहनाकर किया स्वागत

इससे पहले विधायक डॉ. शर्मा का मुख्य बस स्टैण्ड से डीजे व बाइक रैली के साथ हुआ स्वागत

प्रधान दिनेश सुण्डा की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम 

विधायक डॉ. राजकुमार ने भूमि दानदाता विजेन्द्र सीगड़ व सुरेन्द्र सीगड़ के परिवार को माला, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित 

कार्यक्रम में उपप्रधान ललिता जोया, चिड़ावा प्रधान इन्दिरा डूडी, सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, बीसीएमओ गोपीचंद जाखड़ समेत नवलगढ़ क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा प्रबुद्धजन रहे मौजूद

टिप्पणियाँ