लोगों की वर्षों की हसरत हुई पूरी प्रशासन गांव के संग अभियान में बने पट्टे

 लोगों की वर्षों की हसरत हुई पूरी

प्रशासन गांव के संग अभियान में बने पट्टे


जिला कलक्टर उमरदीन खान रहे शिविरों के दौरे पर

कहा- राजस्व विभाग के काम भी जल्द होंगे, चिंता नहीं करें लोग

सूरजगढ़ में कनिष्ठ अभियंता नहीं होने की समस्या का भी जल्द समाधान


झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 4 अक्टूबर। जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान के प्रति लोगों का रुझान देखते ही बन रहा है। ग्राम पंचायत आबादी क्षेत्र में बसे लोग जहां इन शिविरों में पटट् बना रहे है, वही दिव्यांगजन और वृद्धजन अपनी पेंशन भी तुरंत बनवा पा रहे हैं। इसके अलावा मौसमी बीमारियों से ग्रसित लोग भी इन शिविरों में चिकित्सकों से अपना ईलाज करवा रहे हैं। चिड़ावा पंचायत समिति के नरहड़ ग्राम पंचायत के इरफान भी इनमें से ही एक लाभार्थी हैं, जिनकी वर्षों से तमन्ना थी कि उनके मकान का पट्टा बनें। सोमवार को ग्राम पंचायत में लगे प्रशासन गांव के संग अभियान में उनकी यह तमन्ना पूरी हुई। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। वहीं सुलताना अहीरान ग्राम पंचायत के सुमित यादव ने सोमवार को ही विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया और कुछ ही घंटों में उन्हें विद्युत मीटर भी जिला कलक्टर उमरदीन खान ने सौंप दिया। जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड  लिए कृतज्ञता व्यक्त की।


जिला कलक्टर उमरदीन खान ने सोमवार को नरहड़ ग्राम पंचायत, सूरजगढ़ नगरपालिका, बुहाना पंचायत समिति के सुल्ताना अहीरान और सिंघाना पंचायत समिति के शाहपुर ग्राम पंचायत में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सभी विभागों की डेस्क का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को इन शिविरों का पूरा लाभ मिले। उन्होंने सुल्तान अहीरान ग्राम पंचायत में महिला सुरेश के गलत वीसीआर भरने के मामले का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए। सुल्ताना अहीरान और शाहपुर गांव में ग्रामीणों ने जब जिला कलक्टर के सामने पीड़ा रखी कि राजस्व विभाग के पटवारी एवं तहसीलदार हड़ताल पर होने के चलते उनके कार्य अटके हुए हैं, तो उन्होंने समझाईश करते हुए कहा कि लोग इससे चिंतित नहीं हो। लोग अपने दस्तावेज पूर्ण कर शिविरों में जमा करवाएं, जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा। संभव है कि जल्द राजस्व सेवा के कर्मचारी और अधिकारी वापस कार्य पर लौट आएंगे। जहां शिविर हो चुके हैं, वहां भी कार्य पूरा करवाया जाएगा। लोगों के कार्य अटकेंगे नहीं। इस मौके पर उन्होंने शिविर में विभिन्न अन्य विभागों की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाने और उन योजनाओं से संबधित लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग शिविर का पूरा लाभ उठावें। ग्राम पंचायत शाहपुर में उन्होंने कई लाभार्थियों को पट्टा वितरित किए। जिसके बाद लाभार्थी मनीषा, सुनील कुमार और चमेली देवी ने पट्टा मिलने पर जिला कलक्टर उमरदीन खान और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। 


वहीं सूरजगढ़ नगरपालिका के वार्षिक निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण, और नगर पालिका चैयरपर्सन पुष्पा देवी गुप्ता ने कनिष्ठ अभियंता नहीं होने की वजह से कार्य रुके होने की समस्या जिला कलक्टर उमरदीन खान के सामने रखी। जिस पर जिला कलक्टर ने इसका जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही।

टिप्पणियाँ