प्रभारी मंत्री ने सुने आमजन के अभाव अभियोग, कहा- सरकार समस्या निवारण के लिए संवेदनशील

 प्रभारी मंत्री ने सुने आमजन के अभाव अभियोग, कहा- सरकार समस्या निवारण के लिए संवेदनशील



चूरू,सुरेशसैनी 7 अक्टूबर। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को यहां सर्किट हाऊस में लोगों के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया।


इस मौके पर आमजन ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न मसलों को लेकर अपनी आवश्यकताएं जाहिर कीं और समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई। प्रभारी मंत्री ने तसल्लीपूर्वक एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं और कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान किसानों औऱ एएनएम का प्रतिनिधिमंडल भी विभिन्न मसलों के समाधान को लेकर प्रभारी मंत्री से मिला। प्रभारी मंत्री में उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये और कहा कि किसानों को खराब हुई फसल का अधिकतम मुआवजा मिले, ये निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशीलता से काम कर रही है। इसी मंशा के साथ प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन राज्यभर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिले, इसके लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है। आमजन को जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए और योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।


इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा,  गांधी-150 के उपखंड संयोजक रियाजत खान, राधेश्याम चोटिया, आनंद सैनी, विकास मील सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ