पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र में संशोधन

 पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र में संशोधन



चूरू, 22 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 23 एवं 24 अक्टूबर को होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के श्रीगंगानगर स्थित एक परीक्षा केंद्र में त्रुटिवश गलत टंकित हो जाने के कारण संशोधन प्रकाशित किया गया है।


श्रीगंगानगर एडीएम (प्रशासन) भवानी सिंह पंवार के मुताबिक, त्रुटिवश परीक्षा केंद्र कोड 15020 का नाम त्रुटिवश डॉ राधाकृष्णन गल्र्स कॉलेज, जवाहर नगर, श्रीगंगानगर टंकित हो गया है। संशोधित सूचना के अनुसार परीक्षा केंद्र 15020 का नाम डॉ राधाकृष्णन गल्र्स कॉलेज, बीरबल नगर, नीयर एसएन नर्सिंग इन्स्टीट्यूट, सूरतगढ़ रोड 4 एमएल, श्रीगंगानगर है।


चूरू आईटीआई में प्रवेश फॉर्म की ऑफलाईन प्रक्रिया शुरू


चूरू, 22 अक्टूबर। जिले की राजकीय आईटीआई चूरू में प्रवेश सत्र 2021-22 हेतु विद्युतकार एससीवीटीए इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, फिटर, मैकेनिक आर एण्ड एसी टेक्निशियन, वायरमैन, मैकेनिक डीजल इंजन, पलम्बर व्यवसाय एवं विद्युतकार (एनसीवीटी सरदारशहर आईटीआई) में राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ) के माध्यम से 29 अक्टूबर 2021 तक प्रवेश आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि ऑनलाईन (डायरेक्ट एडमिशन) आवेदन संबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन हेतु प्रवेशार्थी साईट पर दिये गये निर्देशों का अवलोकन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन ई-मेल के माध्यम से ऑनलाइन कर हार्ड कॉपी मय दस्तावेज अंतिम तिथि से पूर्व संस्थान में आवश्यक रूप से जमा कराएं एवं प्रवेश हेतु 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे संस्थान में अभ्यर्थी स्वयं को दस्तावेज एवं प्रवेश फीस सहित उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा।


40 वर्षों से लंबित संयुक्त खातेदारी भूमि 20 सह खातेदारों के मध्य विभाजित


चूरू, 22 अक्टूबर। राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुआ प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन के लिए खासा उपयोगी साबित हो रहा है और लोगों के वर्षों से लंबित काम शिविरों में हो रहे हैं।


शिविर प्रभारी एसडीएम पवन कुमार के मुताबिक, सरदारशहर के कंवलासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार 21 अक्टूबर को लगा शिविर ऎसे ही एक परिवार के लिए सौगात साबित हुआ। गांव के बद्रीदास, मुखराम दास वगैरह जाति स्वामी निवासी कंवलासर एवं बजरंगलाल, रतीराम वगैरह जाति ब्राह्मण निवासी कंवलासर के मध्य विगत 40 वर्षों से संयुक्त खातेदारी का खाता विभाजन 20 सह-खातेदारों के मध्य लंबित था। राजस्व विभाग के र्कामिकों के प्रयासों के चलते सभी 20  सह-खातेदारों में खाता विभाजन को लेकर सहमति बनी। कैम्प स्थल पर संयुक्त खातेदारी की भूमि का खाता विभाजन प्रस्ताव तैयार किया जाकर तहसीलदार सरदारशहर द्वारा तस्दीक किया गया। खाता विभाजन उपरान्त उभय पक्षकारान ने कैम्प प्रभारी एवं तहसीलदार सरदारशहर के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पक्षकारों ने आपसी समझाइश से संपादित इस खाता विभाजन को बिना शस्त्र युद्ध जीतने की संज्ञा दी एवं कहा कि आज हम सभी का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है। आज हमारा काम हुआ हम सभी बहुत खुश है।


पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त


चूरू,(सुरेशसैनी) 22 अक्टूबर। जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने उपखंडवार पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त किए हैं।


जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सीईओ रामनिवास जाट को राजगढ़ एवं तारानगर, एडीएम लोकेश गौतम को चूरू व सरदारशहर तथा सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी को रतनगढ़, सुजानगढ़ एवं बीदासर उपखंड के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी लगाया गया है।

टिप्पणियाँ