संभागीय आयुक्त दिनेश यादव रहे झुंझुनू दौरे पर

 संभागीय आयुक्त दिनेश यादव रहे झुंझुनू दौरे पर 


सुरेशसैनी

झुंझुनू, 21 अक्टूबर। जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त और झुंझुनू में जिला कलेक्टर रहे आईएएस दिनेश यादव गुरुवार को झुंझुनूं के दौरे पर रहे। वे यहां कैंप कोर्ट के लिए आए थे। दिनेश यादव ने इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन गांव के संग, प्रशासन शहर के संग और अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति और स्थानीय मुद्दों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने दिनेश यादव का स्वागत करते हुए उन्हें जिले की विभिन्न प्रगति विभिन्न योजनाओं में प्रगति के बारे में बताया। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत नामांतरण, आबादी विस्तार, भूमि आवंटन के प्रकरणों के निस्तारण के प्रगति रिपोर्ट बताई। जिस पर संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि गांव में प्रचलित रास्तों के रिकॉर्ड का शत प्रतिशत दुरुस्तीकरण करें। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग के तहत करवाए गए कार्यो की भी जानकारी ली। संभागीय आयुक्त यादव ने सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर को डेंगू रोकथाम के लिए फॉगिंग समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र लांबा को निर्देश दिए कि प्रशासन गांव के संग कैंप के दौरान किसानों को मृदा कार्ड वितरित करते हुए यह जानकारी दी जाए कि उनकी भूमि किस फसल के लिए उपयुक्त है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान से पेंशन प्रकरणों और कोरोना सहायता योजना की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने नगर परिषद में लोगों को पट्टे भी वितरित किए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र