सोमवार को जिले के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में होगा वेक्सिनैशन*

 *सोमवार को जिले के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों में  होगा वेक्सिनैशन*



*स्टूडेंट्स और टीचर्स लगाव सकेंगे टीके*


झुंझुनूं (सुरेशसैनी)24 अक्टूबर। जिले में सोमवार को मेगा वेक्सिनैशन डे के रुप में मनाते हुए जिले की सभी सरकारी निजी कॉलेजों में वेक्सिनैशन सत्रो का आयोजन किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस सम्बंध में जिला कलेक्टर यूडी खान ने आदेश दिए हैं कि सोमवार को जिले के सभी प्रकार के सरकारी व निजी कॉलेजों व आईटीआई संस्थानों, नर्सिंग कॉलेजों में मेगा वेक्सिनैशन डे मनाया जायेगा जिसमे 18 प्लस के सभी स्टूडेंट्स  का टीकाकरण किया जायेगा। जिला कलेक्टर यूडी खान ने जिले के सभी स्टूडेंट्स से अपील की है कि वो सोमवार को कॉलेज अवश्य पहुंचे और अपना वेक्सिनैशन करवाये। सीएमएचओ ने बताया कि इस सम्बंध में माइक्रो प्लान बनाकर   136 कॉलेज का चयन किया जा चुका है। जिसमे में टीकाकरण सत्रो का आयोजन किया जायेगा।

टिप्पणियाँ