मेवाड़ा कलाल समाज कुशलगढ़ परीक्षेत्र के बैनर तले सर्व समाज ने किया रक्तदान

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा

मेवाड़ा कलाल समाज कुशलगढ़ परीक्षेत्र के बैनर तले सर्व समाज ने किया रक्तदान


75 यूनिट हुआ रक्तदान

जिले में रक्त की कमी को देखते हुए मेवाड़ा कलाल समाज के युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष कोतुल पडियार के नेतृत्व में कुशलगढ़ के मां भारती महाविद्यालय में  स्वर्गीय पायल पडियार ओर सोरभ पडियार की स्मृति  पर  विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आयोजन का शुभारंभ मां भारती महाविद्यालय के डायरेक्टर करणी सिंह राठौर तथा रोटरी क्लब के धर्मेन्द्र कंसारा,पथिक मेहता सहित  पदाधिकारियों के द्वारा किया गया जिसके बाद में महात्मा गांधी चिकित्सालय की टीम ने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाता से रक्त लेने में जुटी वही नौजवानों सहित महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया युवा मेवाड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष कोतुल पडियार ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए बताया की रक्त कहीं बनाया नहीं जा सकता जिसको जरूरत होती है वह रक्त की महत्ता जानता है इसलिए मेवाड़ा कलाल समाज कुशलगढ़ परीक्षेत्र ने इस विशाल शिविर को सर्व समाज के लिए आयोजित किया था तथा यह शिविर सफल भी हुआ सर्व समाज ने भी बढ़ चढ़कर इस शिविर में रक्तदान कर अपनी भूमिका अदा की शिविर में कुल 75 यूनिट रक्तदान हुआ इस दौरान समाज के उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी ,लीला पडियार,राहुल भटेवरा, कीर्तिश पडियार ,आनंदीलाल  बसेर,प्रितेश पडियार, नितिन सोलंकी, मोहित पटेल ,नवीन पटेल सहित कई लोग उपस्थित हैं यह जानकारी समाज के प्रवक्ता और  मिडिया प्रभारी नितिन झाकरोद ने दी।

फोटो रक्तदान में मौजूद टीम के सदस्य

टिप्पणियाँ