दीपोत्सव का आयोजन कर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
झुंझुनू (सुरेशसैनी)27 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार शाम नेहरू पार्क के सामने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो पर दीपोत्सव मनाया गया ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन, गांधी जीवन दर्शन समिति के मुरारी सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, बिराकेबीजी के आरएम योगेश शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव नौला, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंद्र राठौड़, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस, एसडीएम शैलेश खेरवा, डीवाईएसपी लोकेंद्र दादरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका, सीओ स्काउट महेश कलावत सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक, स्काउट गाइड एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे दीपोत्सव में 30,000 दीपक जलाए गए।