अटठाईस को रामपुरखास आयेगी प्रतिज्ञा यात्रा, तैयारियों मे जुटे कांग्रेसी

 अटठाईस को रामपुरखास आयेगी प्रतिज्ञा यात्रा, तैयारियों मे जुटे कांग्रेसी


सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें आगामी गुरूवार अटठाईस अक्टूबर को क्षेत्र मे पहुंचने वाली पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा को सफल बनाने की रणनीतिक चर्चा हुई। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने बताया कि सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की अगुवाई मे प्रतिज्ञा यात्रा अटठाईस अक्टूबर को प्रातः साढे दस बजे लालगंज पहुंचेगी। यहां विधायक मोना की मौजूदगी मे जनसभा को पार्टी के नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। इसके बाद प्रतिज्ञा यात्रा का सांगीपुर तथा अठेहा बाजार मे भी स्वागत किया जाएगा। बैठक मे प्रतिज्ञा यात्रा के क्षेत्र मे स्वागत तथा जनसभा को सफल बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। इसके पूर्व सांगीपुर तथा रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक इकाईयो के कार्यकर्ताओं की बैठक मे भी प्रतिज्ञा यात्रा की रूपरेखा पर मंथन हुआ। बैठक की अध्यक्षता केडी मिश्र तथा संचालन ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौेके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख अमित सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, भुवनेश्वर शुक्ल, लालजी यादव, चंद्रमौलि शुक्ल, दृगपाल यादव, रघुनाथ सरोज, गीता सिंह, विकास मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र, महमूदआलम, छोटेलाल सरोज, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र, संतोष पाण्डेय, शिव बहादुर सरोज, शैलेन्द्र मिश्र, रमेश कौशल, बंटी जायसवाल, भूपेन्द्र तिवारी, त्रिभु तिवारी, ओम पाण्डेय, मुकेश यादव, उदयशंकर दुबे, पवन शुक्ल, सुनील पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश वर्मा, मुरलीधर तिवारी, दयाराम वर्मा, संतोष सिंह, प्रवीण मिश्र, आईपी मिश्र, राहुल सिंह, पप्पू तिवारी, सत्येंद्र सिंह, श्रीकांत मिश्र, हृदय नारायण मिश्र, रामबोध शुक्ल, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, धीरेन्द्र पाण्डेय, सोनू शुक्ल, रमेश जायसवाल, चंद्रप्रकाश तिवारी मुन्ना, छोटे सिंह, रवीन्द्र तिवारी, मिथलेश तिवारी आदि रहे। 


छेडछाड तथा धमकी में एसपी से हुई फरियाद

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के अचकवापुर पुरवारा निवासी रामगोपाल के पुत्र दयाराम कोरी ने एसपी को दी गई तहरीर मे कहा है कि बहन के साथ छेडछाड तथा धमकी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि बीती तेईस अक्टूबर को शाम सात बजे उसकी बहन शौच को गयी थी। इस बीच गांव के आरोपी ननकू यादव ने रास्ते मे बदनीयती से बहन के साथ छेडछाड की। विरोध करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर मे कहा गया है कि जानकारी होने के बाद पीड़ित पक्ष ने जब आरोपी के घर पहुंचकर उलाहना दिया तो आरोपी ननकू व सोनू तथा रूपेश व प्रमोद ने गाली देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। इसके बाद आरोपी पीड़ित के घर पहुंचकर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। पीड़ित का कहना है कोतवाली मे तहरीर दी गयी किंतु पुलिस जांच के नाम पर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही है।

टिप्पणियाँ