*ग्राम पंचायत आसलपुर में यूनियन बैंक जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया*
आसलपुर संवाददाता गौरव पारीक
आसलपुर (निस):-ग्राम पंचायत आसलपुर में जन सुरक्षा शिविर सरपंच सरला कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया
जिसमें डीजीएम ओम प्रकाश को बुजुर्गों से चली गई परंपरा संस्कृति की पहचान साफा पहनाकर स्वागत किया गया
डीजीएम ओम प्रकाश ने जीवन की गठित होने वाली बाते बताई जिसमें बारह रुपये का दुर्घटना बीमा 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति दुर्घटना होने पर दो लाख लाभ दिया जाएगा ओर 330 रुपए का बीमा में 18से50 किसी भी प्रकार से दुर्घटना होने पर ₹200000 का बीमा ओर अटल पेंशन योजना 18से 60 साल तक अपनी सुविधा के अनुसार राशि जमा कर 60 वर्ष बाद अपनी पेंशन चालू करा सकता है इसी मौके पर सेक्रेटरी मंगलाराम स्वामी उपसरपंच राजेंद्र सिंह वार्ड पंच मोतीलाल कुमावत डॉक्टर सोजी राम कुमावत जानकी लाल कुमावत रमेश कुमावत जितेंद्र कुमावत हनुमान लखेरा कुश कुमार कुमावत लक्ष्मी नारायण कुमावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे