श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की बैठक संपन्न

 श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की बैठक संपन्न







रानी पाली। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की बैठक आज संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोना की अध्यक्षता में आयोजित की गई जो मामाजी मंदिर वरकाना में संपन्न हुई सर्वप्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें सर्व संपत्ति से 7 नवंबर 2021 को अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा जाना संभावित हुआ साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की नई कार्यकारिणी का चुनाव 21 नवंबर 2021 को किया जाएगा। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह के लाभार्थी भामाशाह को सूचना कर घोषणा की गई वह 1 सप्ताह पहले जमा करवाना और प्रतिभा सम्मान समारोह में मंचसंचालको के नाम पर भी चर्चा की गई। संस्थान की अगली बैठक 17 अक्टूबर को रखी जानी संभावित हुई। और बैठक में संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोणा, सचिव गिरधारीलाल राँगी, कोषाध्यक्ष लच्छाराम परिहार मगाराम सोनल दीपाराम बागरेचा, मांगीलाल राठौड़, हंसराज हटेला, उमेदराम बोस, मदन लाल राणावत प्रतापगढ़, मानाराम राठौड़, मोहनलाल विरायस, कार्यालय प्रभारी मन्नाराम परमार, दलपतराम खारडा, महेंद्र कुमार पादरली तुर्कान, गणपतराम जोया, मगाराम राठौड़, रामलाल जवाली, आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ