सीमा सुरक्षा बल के तोपखाना की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित हुआ ड्राइंग कंपटीशन
सम रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल की आरटी रेजीमेंट 1022 परिसर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बीएसएफ के बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग
जैसलमेर -सीमा सुरक्षा बल के अभिन्न अंग तोपखाना का उदय ठीक 50 वर्ष पहले हुआ था तोपखाना की स्थापना को 50 वर्ष पूर्ण होने पर किस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल से जुड़ी तोपखाना की समस्त रेजीमेंट परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें फिट इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का सकारात्मक संदेश देती साइकिल रैली, बाइक रैली, दौड़ प्रतियोगिता इत्यादि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जैसलमेर के सम रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल की तोपखाना रेजिमेंट 1022 परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रेजीमेंट के कमांडेंट सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित ड्राइंग कंपटीशन में सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अधिकारियों के बच्चों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया तथा सीमा सुरक्षा बल एवं प्रधानमंत्री के फिट इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों को लेकर सकारात्मक संदेश देते चित्रों को अपनी कूंची से उकेरा। कार्यक्रम में तोपखाना रेजीमेंट 1022 के डिप्टी कमांडेंट राजीव बिष्ट एवं डिप्टी कमांडेंट अजय शर्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने बच्चों की हौसला अफजाई की। ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया एवं भाग लेने वालों को कंसोलेशन प्राइज दिए गए। ड्राइंग कंपटीशन के स्पॉन्सर के रूप में आईसीआईसीआई बैंक जैसलमेर ने सहयोग किया। कार्यक्रम के आयोजकों के रूप में दीपेंद्र कौशिक की रिलेशनशिप हेड आईसीआईसीआई बैंक, राकेश बोहरा रीजनल हेड आईसीआईसीआई बैंक, दरियाव सिंह ब्रांच हेड आईसीआईसीआई बैंक जैसलमेर उपस्थित रहे। इस कंपटीशन में बच्चों के दो ग्रुप बनाए गए थे एक 10 वर्ष से कम उम्र एवं दूसरा 10 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चे। कुमारी लक्षिका शर्मा प्रथम, कुमारी दिव्यांका द्वितीय एवं कुमारी राधा तृतीय स्थान पर रही इनके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने फाइनेंशियल लिटरेसी पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में तोपखाना रेजीमेंट 1022 के कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने आईसीआईसीआई बैंक की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया एवं सीमा सुरक्षा बल तोपखाना रेजिमेंट के समस्त अधिकारियों जवानों एवं परिवारजनों को स्वर्ण जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दी।