सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हेमंत कुमार सक्सेना की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही है वरुण पथ थाना मानसरोवर पुलिस अपराधी घूम रहे हैं बेधड़क

 जयपुर मैं अंशु सक्सेना निवासी प्लॉट नंबर 60/54 रजत पथ मानसरोवर जनतंत्र की आवाज न्यूज़ के माध्यम से मेरे पिता हेमंत कुमार सक्सेना की हत्या जो कि एक सोची समझी साजिश थी जिसको मेरे जन्म दिवस 4 जनवरी 2017 को अंजाम दिया गया मेरे निर्दोष पिता जो कि सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त प्रथम श्रेणी के अधिकारी वजयपुर सेक्सन कोड के एडवोकेट भी है जिनका उनकी पत्नी कुसुम सक्सेना तथा कुसुम सक्सेना के पुत्र आकाश सक्सेना पुत्री शिखा सक्सेना तथा कुसुम सक्सेना के भाई अनिल सक्सेना सुनील सक्सैना बहन के परिवार की बहन मीनाक्षी सक्सेना वे डॉक्टर धीरज सक्सेना तथा कुसुम सक्सेना के मामा का लड़का द्वारा बड़ी साजिश के तहत उनके निवास स्थान 60 बटा 54 रजत पथ मानसरोवर मैं खाने में जहर देकर 4 जनवरी 2017 मेरे जन्म दिवस पर हत्या कर दी गई बताया जाता है कि हेमंत कुमार सक्सेना की प्रॉपर्टी पेंशन का पैसा बे पॉलिसिया का पैसा हड़पने की नीयत से किया गया  पुलिस थाना वरुण पत्र मानसरोवर को मोटा पैसा खिलाकर मेरे खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज करवा कर मुझे तथा मेरे 8 वर्षीय बच्चे को जेल भिजवा दिया गया तथा कुसुम सक्सेना ने अपने परिवार से मिलकर मेरी शादी जोधपुर एक गलत परिवार से करा दी गई जिसने मुझे कई तरह की यातनाएं देना स्टार्ट कर दिया तथा मेरे पिताजी हेमंत सक्सेना को दहेज के लिए परेशान कर दहेज की तरह-तरह की डिमांड पूरी की पुलिस थाना वरुण पथ मानसरोवर सुरेंद्र राणावत दिलीप सोनी थाना अधिकारी तथा पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी आनंद श्रीवास्तव योगेश दाधीच आईपीएस मनीष अग्रवाल हरेंद्र आदि अधिकारियों से सारे सबूत के साथ न्याय की गुहार लगाई लेकिन मेरी f.i.r. आज तक दर्ज नहीं की गई मैंने सेक्शन कोर्ट धारा 468 प्रॉपर्टी के किया जिसकी जांच करने के बजाए अपराधियों से मिलकर मुझे मेंटल सर्टिफिकेट बनवाने का प्रयास किया गया जिससे केस दब जाए  मुझे जान से मारने की भी धमकी दी गई अंशु सक्सेना ने बताया कि उपरोक्त अपराधियों से वरुण पथ थाना द्वारा अन्य झूठे मुकदमों में फसाने के लिए एसआई पूरण  सुभाषने काफी कोशिशें की मैं अंशु सक्सेना जनतंत्र की आवाज न्यूज़ के माध्यम से आम जनता को अवगत कराना चाहती हूं ताकि मुझे मेरे पापा की हत्या का कानून इंसाफ मिल सके

परिवादी अंशु सक्सेना निवासी मानसरोवर जयपुर
मंदिर जहां तांत्रिक पूजा होती है घर में
हत्या में शामिल रिश्तेदार
हत्या में शामिल रिश्तेदार

हत्या में शामिल रिश्तेदार
हत्या में शामिल रिश्तेदार




हेमंत कुमार सक्सेना जिनकी हत्या हुई
हेमंत सक्सेना का पुत्र आकाश सक्सेना जो भी हत्या में शामिल है
हत्या में शामिल हेमंत कुमार सक्सेना की पुत्री व शिखा सक्सेना
हत्या में अहम भूमिका निभाने तथा षड्यंत्र रचने वह अंजाम देने की भूमिका निभाने वाली हेमंत सक्सेना की पत्नी कुसुम सक्सेना

टिप्पणियाँ