भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से दिनांक 15 अक्टूबर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद फुटला बाजार में स्थित मदरसा खेरू उलूम मैं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में मिसाइल मैन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और जाने-माने वैज्ञानिक भारतीय रतन अवार्ड से सम्मानित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती मनाई गई
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने देश की सेवा के लिए जो सम्मानजनक कार्य किए हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता और साथी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए बड़े ही गौरव की बात है इससे देश के प्रति युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल मस्जिद अब्बासी, मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष इमरान खान राठौड़, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली, जिला कोषाध्यक्ष हवलदार इकबाल हुसैन खान, जिला मंत्री हाजी मोहम्मद अयूब, खुर्शीद अहमद चिड़ावा वाले, रफीक अहमद खान, हाजी रशीद सिलावट, मकबूल हुसैन तेजारा ,मोहम्मद जुबेर अंसारी, उस्मान गनी लादू सरिया, जाकिर हुसैन, खलील सिलावट, सलीम खान सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित उपस्थित थे।