अनियंत्रित स्कूल बस से लोगों में अफरा-तफरी:पहले स्कूटी को मारी टक्कर, डीपी तोड़ थड़ी में घुसी, घायल को हॉस्पिटल में कराया भर्ती दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस।

 अनियंत्रित स्कूल बस से लोगों में अफरा-तफरी:पहले स्कूटी को मारी टक्कर, डीपी तोड़ थड़ी में घुसी, घायल को हॉस्पिटल में कराया भर्ती

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस।


सुरेशसैनी

चूरू शहर के धर्मस्तूप के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद अनियंत्रित होकर चाय की एक थड़ी में जा घुसी। बस को आउट ऑफ कंट्रोल देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। वहां मौजूद हादसे में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे।


जानकारी के अनुसार शहर के निजी स्कूल की बस बच्चों को लाने के लिए तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान धर्मस्तूप के पास बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी के साथ दहशत फैल गई। तेज रफ्तार बस ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी, फिर टेलीफोन विभाग की डीपी को तोड़ते हुए चाय की थड़ी में जाकर वहां लगे पोल से टकराकर रूकी। हादसे के बाद ड्राइवर बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बस की टक्कर से स्कूटी सवार वार्ड संख्या 27 निवासी महेश घायल हो गया। जिसे तुरंत निजी वाहन से राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ