जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का किया अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का किया

अवलोकन, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश






भरतपुर, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पंचायत समिति की डीग

की ग्राम पंचायत बरौलीचैथ के प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित

शिविर का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक विभागीय स्टाॅलों का अवलोकन किया

तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रचार सामग्री के माध्यम से दी जा रही

विभागीय योजनाओं की जानकारी का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने

उपस्थित ग्रामवासियों को विधवा पेंशन योजना, पालनहार योजना सहित किसानों

को डीएपी की कमी को देखते हुए वैकल्पिक उर्वरक के रूप में सिंगल सुपर

फाॅस्फेट एवं यूरिया के मिश्रण का उपयोग कर पैदावार में बढ़ोतरी करने के

बारे में जानकारी दी तथा मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो के बारे में

जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों समस्याओं की जनसुनवाई कर

मौके पर ही निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए।

शिविर में उन्होंने 82 व्यक्तियों को भूमि के पट्टे भी वितरित किए।

उन्होंने डीग स्थित अम्बे खादबीज भंडार के दस्तावेजों का भी अवलोकन कर

उर्वरक नियमानुसार विक्रय करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात् संभागीय आयुक्त पीसी वेरवाल के साथ जिला कलक्टर गुप्ता ने

संयुक्त रूप से पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत बावैन में प्रशासन

गांवों के संग अभियान के शिविर का भी निरीक्षण किया।   उन्होंने

अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग अभियान के माध्यम से लोगों को अधिक

से अधिक राहत पहुंचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति ग्रामीणों

को कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान पर लाभ उठाते हुए

अपनी समस्याओं का निस्तारण कराए जिससे उन्हें अभियान के पश्चात् अपनी

समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के चक्कर न लगाने पड़े। शिविर में 73

पट्टों का वितरण किया गया। --------------------

टिप्पणियाँ