विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के छात्रवृति आवेदन आमंत्रित

 विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के छात्रवृति आवेदन आमंत्रित



झुंझुनूं,सुरेशसैनी 5 अक्टूबर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 हेतु नेशनल ई-स्काॅलरशिप योजना के तहत कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में मान्यता प्राप्त राजकीय शिक्षण संस्थाओं, निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के छात्रवृति हेतु आवेदन आॅनलाईन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने बताया कि प्री- मैट्रिक कक्षाओं के लिए 15 नवंबर, पोस्ट-मैट्रिक कक्षाओं के लिए 30 नवंबर और काॅलेज शिक्षा की कक्षाओं के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ईच्छुक विधार्थी विभागीय वेबसाईट www.dsap.rajasthan.gov.in अथवा www.scholarship.gov.in पर प्राप्त विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

टिप्पणियाँ