भरतपुर-: सांसद ने दिखाई मानवता, कार्यक्रम से घर लौटते वक्त अलग-अलग दुर्घटनाओं में आठ लोगों को पहुंचाया अस्पताल,
रास्ते में दुर्घटना में घायल सांसद को मिले थे तड़पते हुए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उच्चैन में सभी को कराया भर्ती, घायल लोगों और आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को किए थे लगातार फोन ,लेकिन कई घंटे निकलने के बाद भी उच्चैन पुलिस नहीं पहुंची मौके पर ,निजी गाड़ी से सांसद ने दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती, पहली घटना बयाना भरतपुर रोड पर फतेहपुर गांव के पास, दूसरी घटना उच्चैन से बयाना रोड पर, सांसद ने अपनी गाड़ी में घायलों को बिठाकर पहुंचाया अस्पताल