धर्म-समाज • गौ माता की आरती की वेदलक्षणा गौ संदेश यात्रा सीकर से झुंझुनूं पहुंची

 धर्म-समाज •  गौ माता की आरती की वेदलक्षणा गौ संदेश यात्रा सीकर से झुंझुनूं पहुंची 


 आज सेठ मोतीलाल इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे वेदलक्षणा गौ महिमा सत्संग सभा होगी। 


झुंझुनूं 17 अक्टूबर 21 राजस्थान गौ सेवा समति के तत्वावधान में शनिवार को वेदलक्षणा गौ संदेश यात्रा झुंझुनूं पहुंची। सीकर से रवाना होकर गोपाल गोशाला झुंझुनूं पहुंची यात्रा के स्वागत के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार लगाए गए। जहां राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी महाराज व गौ धाम पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में शाम को गोशाला परिसर में शवतसा गौ माता की आरती की गई। इसके बाद संगोष्ठी हुई। जिसमें गौ संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।


चिकित्सालय व नंदीशाला का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, बजरंग लाल सौलानावाला, किशोरी लाल टीबड़ा, राजस्थान गौ सेवा समिति के महामंत्री रघुनाथ प्रसाद राजपुरोहित, संगठन मंत्री रामचंद्र नेहारा, रामचंद्र मोदी, गणेश हलवाई, नारायण जालान, शिवकुमार जालान, गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष

आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला, कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन गाडिया, मंत्री विनोद सिंघानिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, भरत तुलस्यान, सुरेंद्र अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई, कुंदन सिंगड़ोदिया आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ