भोजपुरी फिल्म 'जेकरा में दम ब रोक सका तो रोक ल' यूट्यूब पर मचा रही है धमाल*

 भोजपुरी फिल्म 'जेकरा में दम ब रोक सका तो रोक ल' यूट्यूब पर मचा रही है धमाल* 


रिलीज होते ही लाखो दर्शकों ने देखा और सराहा* 

यशी फिल्म  भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर कावरिया फिल्म प्रोडक्टन  बैनर तले हुई रिलीज* 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़ ब्यूरो। प्रतापगढ़ जनपद के कुछ कलाकारों ने फिल्म जगत में अपना भाग्य आजमने के लिए कई वर्षो से प्रयाश रत रहते हुए एक भोजपुरी फिल्म बनाने का फैसला किया। जिसकी रूपरेखा नगर के वरिष्ठ पत्रकर सुधीर श्रीवास्तवा के देख रेख में तैयार की गई।  फिर क्या था फिल्म बनाने का जूनून देशी कलाकारों पर सर चढ़ कर बोल रहा था। जिसके तहत कावरिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बनाने का फैसला लिया गया। फिल्म किस उद्देश्य पर फिल्माई जाय  यह बड़ा मुद्दा था। इस मुद्दे को लेकर देशी कलाकार कहानी लेखक अनिल विस्वकर्मा व हरिहर से मुलाकात किया।और ग्रामीड़ अंचल में शैक्षिक समस्यांओं को ध्यान में रखते हुए कहानी लिखने को कहा। फिल्म बनाने को लेकर सजग  सुभाष शुक्ल ,अरुण वर्मा ,लालबहादुर वर्मा ,दीपक भाटिया ,सीमा सिंह, को लेकर  वरिष्ठ पत्रकार सुधीर श्रीवास्तवा ने  साथ मिलकर रूप रेखा तय करना सुरु कर दिया लगभग दो वर्षो की कड़ी मेहनत के  बाद फिल्म की सूटिंग सुरु हुई। देशी कलाकरों की मंशा यह थी की प्रतापगढ़ जनपद के क्षेत्रीय स्थानों व लोगो को स्थान देते हुए फिल्म को फिल्माया जाया।इसी रणनीत के तहत फिल्म में प्रमुखता से पट्टी नगर,बाबा बेलखरनाथ धाम , बाबा रामचंद्र व  झिंगुरी सिंह के गाँव को भी प्राथमिकता देते हुए कई प्रमुख दृश्यों  को फिल्माया गया। आखिरकार कार कई समस्याओ से जूझते हुए देशी कलाकरों ने पट्टी से लेकर माया नगरी मुंबई तक का सफर तय किया और फिल्म की सूटिंग को अंतिम रूप दिया। अब समय था फिल्म सेंसर बोर्ड की मंजूरी की लेकिन वंहा तक पहुंचने में भी देशी कलकारों को बहुत सरै समस्यांओ से जूझना पड़ा।  लेकिन देशी कलाकारों के जनून ने वह डगर भी  आसान कर दी। और अंततः फिल्म को लोगो के मनोरंजन के लिए पर्दे पर उतार दिया गया। 

           फिल्म के निर्देशक राघेंद्र यादव,संगीतकार प्यूष आर्य छोटे बाबा ,शु  प्रशिद्ध गायक उदित नारायण व गायिका इन्दु सोनाली सहित कई गायको ने अपनों सुरो से फिल्म के गीतों को सजाया



फिल्म में प्रतापगढ़ पट्टी के कई सीन 


 भोजपुरी फिल्म जिसके 85% किरदार निभाने वाले कलाकार प्रतापगढ़ जनपद के हैं पट्टी तहसील के कई गांव में शूटिंग हुई है *पट्टी कोतवाली* , *बेलखरनाथ धाम मंदिर*  *रूर ग्राम*   *पट्टी रायपुर रोड की कई दुकानें*   *अमरगढ़ का शिवाला* पिक्चर के कई दृश्यों में फिल्माया गया है जिसमें पट्टी के बहुत सारे दुकानदारों सहित भारत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज का दृश्य भी मौजूद है।



टिप्पणियाँ