आखिर कब होगा झुंझुनूं शहर पार्किंग मुक्त

 आखिर कब होगा झुंझुनूं शहर पार्किंग मुक्त



पुराने बस स्टेण्ड को पार्किग के रूप में विकसित कब किया जायेगा।

आखिर कब होगा गांधी चौक पार्किंग मुक्त

झुंझुनूं (सुरेशसैनी)जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने 22 जुलाई 21 को यातायात की बैठक में पार्किंग को लेकर विभिन्न आदेश दिए थे पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई


यातायात समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा कि शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है जिसके स्थाई समाधान के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जानी आवश्यक है। जिला कलक्टर ने कहा कि पुराने बस स्टेण्ड को पार्किग के रूप में विकसित किया जाए, ताकि गांधी चौक एवं नेहरू बाजार की पार्किंग वहां पर स्थानांतरित हो सकें। इसी प्रकार एक नम्बर रोड़ के वाहनों की पार्किंग के लिए रोड़वेज बस स्टेण्ड एवं सामुदायिक भवन के पास की खाली जगह का सर्वे करें। वहीं मंडावा मोड़ के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम की तरफ खाली जगह पर करने की रूप रेखा बनाने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ