मकान मे आगजनी से दो परिवारों की गृहस्थी खाक, नकदी समेत लाखों का नुकसान

 मकान मे आगजनी से दो परिवारों की गृहस्थी खाक, नकदी समेत लाखों का नुकसान



सुभाष तिवारी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश          विधायक मोना ने प्रशासन को मदद के दिये निर्देश, चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवारों को सौंपी सहायता

, प्रतापगढ़। अज्ञात कारणों से मकान मे लगी आग से दो परिवारों की लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। घटना मे एक परिवार की रखी अठारह हजार नकदी भी जलकर राख हो गयी। नगर पंचायत के गौतमपुर वार्ड मे सांगीपुर थाना के भैंसना कटेहटी के संजय सिंह तथा अन्तू थाना के रसूलपुर गुलरहा रामनगर भोजपुर के रविप्रसाद तिवारी का परिवार रामलखन कौशल के मकान मे किराये पर रहता है। दोनों परिवारों के बच्चें स्थानीय स्कूलों मे पढ़ाई किया करते है। रविप्रसाद तिवारी लक्ष्मणपुर ब्लाक मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबन्धक है। गुरूवार की रात बिजली न होने के कारण परिवार के सदस्य बच्चों सहित छत पर सो रहे थे। रात करीब एक बजे अज्ञात कारणों से मकान के भीतर आग लग गई। थोड़ी देर मे दुर्गन्ध महसूस कर परिवार की महिलाएं नीचे आयीं तो आग की लपटें देख आवाक रह गयी। दूसरी मंजिल पर लगी आग मे दोनों परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। महिलाओं के सोने चांदी के कीमती आभूषण भी जलकर राख हो गये। वहीं अनाज तथा कपड़े व बर्तन आदि भी नष्ट हो गये। आग बुझाने के प्रयास मे रवि तिवारी की पत्नी इन्दु तिवारी का पैर भी टूट गया। रवि तिवारी के कमरे मे रखी अठारह हजार की नकदी भी आगजनी मे जलकर खाक हो गयी। शुक्रवार को नगर के एक अस्पताल मे इन्दु का इलाज कराया गया। आगजनी का शोर सुनकर वार्ड के लोगों मे जगहट हो गयी। सूचना पर फायर बिग्रेड भी पहुंची। हालांकि रास्ता सकरा होने के कारण फायर बिग्रेड को आग बुझाने मे मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पडोसियो ने भी आग को काबू पाने मे कडी मशक्कत की। शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष ने दोनों प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रूपये की निजी सहायता भी प्रदान की। इधर विधायक आराधना मिश्रा ने प्रशासनिक अफसरो से फोनिक वार्ता कर पीड़ितो की मदद कराये जाने को कहा। एसडीएम राहुल यादव के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल केके सरोज भी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन कर एसडीएम को रिर्पोट सौपी है। नगर पंचायत वार्ड मे आगजनी की इस घटना से पीड़ित परिवार को शुक्रवार की सुबह बदहवाश देखा गया। वहीं वार्ड के लोगों मे भी घटना को लेकर दुख का माहौल दिखा।

टिप्पणियाँ