गायत्री सुपरमार्केट फायरिंग प्रकरण में दोनों शूटर झुंझुनू से गिरफ्तार

 गायत्री सुपरमार्केट फायरिंग प्रकरण में दोनों शूटर झुंझुनू से गिरफ्तार



भिवाड़ी (सुरेशसैनी)। भिवाड़ी पुलिस ने गायत्री सुपरमार्केट पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए पचास लाख की फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग प्रकरण में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व अपाचे बाइक को बरामद कर लिया है।


पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गैंग का संचालन कनाडा से गोल्डी बराड़ करता है। योजना बनाने व मुख्य अभियुक्तों यशपाल पुत्र वीर सिंह जाट उम्र 26 साल निवासी मऊ थाना पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा जो की वर्तमान में कल्लू हत्याकांड में गिरफ्तार है व फरीदकोट जेल में बंद है तथा चांद राम पुत्र पृथ्वी सिंह जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी मुडनवास थाना कसौली जिला रेवाड़ी हरियाणा, हरवीर प्रधान पुत्र रमेश गुर्जर जाति गुर्जर 29 साल निवासी बार गुर्जर थाना खेडक़ी दौला गुरुग्राम हरियाणा दोनों हरियाणा की भोंडसी जेल में बंद है। तीनों को जेल से लाया गया है।


घटना में फायरिंग करने वाले शूटर राजेंद्र उर्फ गदर पुत्र राधेश्याम जाती राजावर उम्र 20 साल निवासी अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर यूपी हाल नई दिल्ली, चिराग पुत्र शेर सिंह जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी नई दिल्ली, तथा बदमाशों को छुपाने व शरण देने के आरोप में पुलिस ने मनजीत पुत्र जगदीश जाट उम्र 22 साल निवासी सुरखपुर झज्जर जिला झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी जोशी ने बताया कि मुल्जिम हरियाणा की जेल से राजस्थान में की जेल में सिफ्ट होना चाहते थे इसीलिये राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में वारदात को अंजाम दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र