*UP में कांग्रेस ने दिया 'नया' नारा, तो 'पुरानों' ने बड़ा झटका देते छोड़ा साथ
*
सुभाष तिवारी लखनऊ
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बड़ा दांव चलते हुए पत्रकरों से बातचीत में कहा यूपी में शोषित महिलाओं को लेकर पार्टी ने महिलाओं की सशक्तिकरण पर फैसला लिया है. पार्टी 40% महिलाओं को आगामी चुनावों में प्रतयाशी बनाएगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस का नारा है कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं.’ इस दौरान प्रियंका गांधी ने हाथरस, उन्नाव, चंदौली, प्रयागराज, सीतापुर समेत कई महिलाओं का जिक्र किया जिनसे वे मिलीं और उसके बाद यह निर्णय लिया कि प्रदेश को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को राजनीति में आना होगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को मेरिट के आधार पर टिकट दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें जाति धर्म से ऊपर उठना होगा.
लेकिन इसी के साथ ही प्रियंका गांधी को बड़ा झटका भी लगा है. प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है. हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक पिता-पुत्र हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोनों बड़े और ताकतवर नेता माने जाते हैं. गौरतलब है कि पंकज मलिक 2 बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, वहीं हरेंद्र भी सांसद रह चुके हैं. उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी ने कुछ दिनों पहले ही पंकज मलिक को चुनाव स्ट्रेटेजी और प्लानिंग कमेटी का सदस्य भी बनाया था. अब चर्चा है कि दोनों ही नेता जल्द समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं.
हरेंद्र मलिक ने इस्तीफा देने के पीछे मुख्य कारण प्रियंका गांधी के करीबियों की ओर से पार्टी पर खासा हक जताना बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगने लगा था जैसे प्रियंका के करीबियों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है. उल्लेखनीय है कि हरेंद्र मलिक का राजनीतिक कॅरियर काफी लंबा रहा है और वे पहली बार जनता दल के टिकट पर 1989 में खतौनी से विधायक बने. इसके बाद उन्होंने लोकदल का दामन थामा और बघरा सीट से एमएलए का चुनाव जीता. फिर वे समाजवादी पार्टी चले गए. लेकिन बाद में वे इंडियन नेशनल लोकदल चले गए और हरियाणा से राज्य सभा सांसद बने. इसके बाद वे कांग्रेस आ गए और कैराना से पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा.