प्रषासन गांवों के संग अभियान-2021’’ के तहत मंगलवार को लसाडिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय भरैव में षिविर आयोजित

’’प्रषासन गांवों के संग अभियान-2021’’ के तहत मंगलवार को लसाडिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय भरैव में षिविर आयोजित









हुआ। षिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लसाडिया सुरेन्द्र बी. पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नगराज मीणा थे इस शिविर में तहसीलदार डॉ आरसी बडेरा ने बताया की षिविर में राजस्व विभाग द्वारा शुद्धि पत्र के 61, इंद्राज दुरस्ती 16, नामान्तरण 82, प्रतिलिपि 42, खाद्य सरुक्षा अपील 26, बंटवारा 2 व पंचायतीराज विभाग द्वारा आवासीय पट्टे 19, पेंषन के नए पीपीओ 10, जॉब कार्ड 40, मोबाईल अपडेट 527, रोडवेज पास 12 आवेदनों का निस्तारण किया। इस दौरान धरियावद विधायक नंगराज मीणा ने षिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवष्यक निर्देष देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे इन षिविरों का मुख्य उद्येष्य आम गरीब जन को सुलभ व सस्ता सरल लाभ देना है। ग्रामीणों को वाजिब नियमों की पालना करते हुए लाभाान्वित किया जाना अनिवार्य हैं। अनावष्यक कागजी कार्यवाही में किसी का कार्य  नहीं रूकना चाहिए। षिविर मेें प्रतापी पति कालुलाल मीणा निवासी लकुकालेवा के पति कालुलाल की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु हो जाने पर राजीव गांधी कृषक सहायता योजना के तहत दो लाख का चेक दिया गया। भरैव निवासी बाबरू पिता भेरा मीणा को कृषि विभाग द्वारा स्प्रे मषीन दी। विधायक मीणा ने लाभार्थियों को आवासीय पट्टे, पेंषन पी.पी.ओ., कृषि उपकरण वितरित किए गये। इस दौरान षिविर में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी. पाटीदार, तहसीलदार डॉ आर सी वडेरा डॉक्टर अंजलि मीणा डॉ अजीत कुमारविकास अधिकारी लक्ष्मणलाल मीणा, नायब तहसीलदार नारायण लाल सुथार, सरपंच सहित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र