लखीमपुर तिकुनिया कांड के बाद लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान गौतमपल्ली थाने के सामने जलायी गयी जीप प्रकरण में अनिल यादव उर्फ़ मास्टर के विरुद्ध कमिशनरेट पुलिस ने जारी किया ₹25,000/- का ईनाम-

 लखनऊ से बड़ी खबर----

सुभाष तिवारी लखनऊ

लखीमपुर तिकुनिया कांड के बाद लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान गौतमपल्ली थाने के सामने जलायी गयी जीप प्रकरण में अनिल यादव उर्फ़ मास्टर के विरुद्ध कमिशनरेट पुलिस ने जारी किया ₹25,000/- का ईनाम-



ज्ञात हो कि गौतमपल्ली थाने के सामने आगज़नी के मामले में अनिल यादव उर्फ़ उर्फ़ मास्टर के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ था मुक़दमा।लम्बे समय से वांछित चल रहा है अनिल यादव उर्फ़ मास्टर।

टिप्पणियाँ