सोमेसर में श्री स्वामीनारायण भगवान को लगाया अन्नकूट के 251 व्यंजनों का भोग

 सोमेसर में श्री स्वामीनारायण भगवान को लगाया अन्नकूट के 251 व्यंजनों का भोग






✍️ दिनेश मेघवाल की रिपोर्ट


रानी (पाली)। रानी उपखण्ड के सोमेसर गाँव के आनंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान स्वामीनारायण को अन्नकुटोत्सव पूज्य योगीप्रेम स्वामी एवं पूज्य परम मुनी स्वामी अक्षरधाम मंदिर जयपुर के सानिध्य में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। सत्संग मंडल के अशोक कुमार ने बताया कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आस-पास के गांवों से हरि भक्तों ने अपने-अपने घरों से व्यंजनों को पका कर लाए गए विभन्न प्रकार के थाल 251 व्यंजनों का स्वामीनारायण भगवान एवं सर्व देवताओं को भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामनाए की गई। इस अवसर पर योगी प्रेम स्वामी ने थाल गान किया तथा दीपावली एवं अन्नकूट की महिमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी भक्तों ने स्वामी के साथ सामुहिक आरती की। अन्त में सभी श्रद्धालुओं ने अन्नकूट दर्शन लाभ लिया पूज्य स्वामी से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। बीएपीएस स्वामीनारायण सत्संग मण्डल के मांगीलाल मेवाड़ा ने कार्यक्रम में पधारें हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सत्यदेव आर्य, मोतीलाल घांची, किशनसिंह, आनन्द प्रसाद, राजेंद्र भाटी पाली, शेष कुमार कुमावत देसूरी, दिनेश सेन पाली, जालमसिंह पाली, ईश्वर लाल सेठिया, मोहनलाल घांची, सुरेश मेवाड़ा, राजेन्द्र सिंह राठौड़ बूसी, रघुवीर सिंह निम्बाड़ा, हरीश भाटिया, परमेन्द्र सिंह, प्रवीण कोली, प्रवीण आर्य, मनसुख भाटी, पन्नालाल मेवाड़ा, रघुवीर सिंह राजपुरोहित, चंद्र शेखर आर्य, नेनाराम सेप्टावा, आनंदसिंह टेवाली, दिलीप मालवीय, बाबूलाल निम्बाड़ा, श्रवण भाटी, सोहन दास वैष्णव, ललित, भूपेन्द्र, अशोक कड़ेला सहित बड़ी संख्या में हरि भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवक मण्डल एवं महिला मंडल की सेवाएं सराहनीय रही। मंच संचालन हरेश रावल सेवाड़ी ने किया।

टिप्पणियाँ