टिकैत की केंद्र को चेतावनी- कृषि कानूनों पर 26 नवंबर तक लें फैसला, वरना होगी पक्की किलेबंदी*

 *टिकैत की केंद्र को चेतावनी- कृषि कानूनों पर 26 नवंबर तक लें फैसला, वरना होगी पक्की किलेबंदी*


सुभाष तिवारी लखनऊ

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दिया है. उन्‍होंने कहा कि 3 नये कृषि कानूनों को लेकर कोई फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है. उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा. इसके बाद पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा. बता दें कि 3 नये कृषि कानूनों की वापसी को लेकर उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्‍यों के किसान दिल्‍ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं और 26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो रहा है.


किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने परंपरागत अंदाज में 2 दिनों के अंदर केंद्र सरकार को दूसरी चेतावनी दी है. इससे पहले उन्‍होंने टेंट हटाने की पुलिस की कोशिश के बाद सरकारी दफ्तारों को गल्‍ला मंडी बनाने की धमकी दी थी.

टिप्पणियाँ