3 साल पहले किराए के मकान में रहने वाला मामूली क्लर्क बना अकूत सम्पत्ति का मलिक । करोड़ों रुपया कर गया हज़म ।
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल विंग शाखा सीबीएससी लगातार अपने विवादों में बना हुआ है । शहर के बहुचर्चित स्कूल के मामूली क्लर्क से करोड़पति बनने के सफ़र तक की जाँच समाजसेवी श्री सुधीर कुमार मौर्य जी ने शुरू करवा दिया है। जाँच में कई बड़े रहस्यों से लगातार पर्दा उठ रहा है । श्री सुधीर कुमार मौर्य ने हमारे संवादाता से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोड़पती क्लर्क के ख़िलाफ़ सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है जिसमें कई बड़े रहस्य सामने आ रहे हैं । श्री मौर्य ने बताया की उनके के समजसेवी मित्र ने बिशप जॉनसन गर्ल विंग शाखा के करोड़पती क्लर्क के बारे में जमुना चर्च की एक महिला से करोड़पती क्लर्क के बारे में पता करने की कोशिश किया तो उस महिला ने बताया की तीन साल पहले क्लर्क नैनी ईसाई बस्ती में अपने परिवार के साथ एक किराय के मकान में रहता था । अचानक ही नयीं लाखों की गाड़ियाँ, परिवार के सभी लोगों के हाथ में महंगे मोबाइल फ़ोन , बेहद महंगी गोल्ड और डाइमंड ज्वेलरीस, आलीशान फ़्लैट देख कर उनके मन में भी यह सवाल उठता है ।महिला ने तो यह तक बोल डाला कि यह सब ईमानदारी की कमाई में बनाना इस महंगाई के दौर में नामुमकिन है । महिला के इस बयान के आने पर समाजसेवी श्री सुधीर कुमार मौर्य ने बोला है की करोड़पती क्लर्क टीचेरों के पैसों से अय्याशी कर रहा है और लक्शरी लाइफ़ बिता रहा है । श्री मौर्य ने बोला की ऐसे चोरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा ।