सुमित्रा देवी को पुत्री के विवाह पर मिला राज्य सरकार से बड़ा सहारा शिविर में तुरंत ही मिला 51 हजार रूपए का स्वीकृति आदेश


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: 


सुमित्रा देवी को पुत्री के विवाह पर मिला राज्य सरकार से बड़ा सहारा 

शिविर में तुरंत ही मिला 51 हजार रूपए का स्वीकृति आदेश 



झुंझुनूं, (सुरेशैनी15 नवंबर। झुंझूनूं जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की मान्दरी ग्राम पंचायत की सुमित्रा देवी ने सोचा भी नहीं था कि इस सोमवार को सप्ताह की शुरूआत इतनी शुभ होगी, लेकिन जैसे ही वे ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर में पहुंची, उन्हें यह अहसास हुआ कि राज्य सरकार बीपीएल परिवारों और बेटियों के लिए कितनी संवेदनशील है। दरअसल सुमित्रा देवी पत्नी बद्रीप्रसाद ने अपनी बेटी निर्मला का विवाह कुछ समय पहले किया था, कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उनकी कमर पहले से ही टूटी हुई थी। सोमवार को शिविर में आकर उन्होंने यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की डेस्क पर दी। जहां ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलदार सिंह सांखला , और सूचना सहायक राजू सैनी ने सुमित्रा को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार उनकी बेटी की शादी में उनकी 51 हजार रूपए की मदद कर सकती है। इसके बाद सुमित्रा से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त शिविर में ही ई-मित्र पर आवेदन करवाया गया, जिसे तुरंत स्वीकृति प्रदान की गई। सुमित्रा को षिविर प्रभारी और खेतड़ी उपखंड अधिकारी जयसिंह, विकास अधिकारी सीआर मीणा, तहसीलदार विवेक कटारिया,,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलदार सिंह संाखला और सरपंच किताब देवी ने स्वीकृति आदेश सौंपा। इस मौके पर सुमीत्रा देवी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लाभान्वित होने पर खुषी जाहिर करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र