बाजारों की रौनक व लाइटिंग व्यवस्था देखी

भरतपुर जिला कलेक्टर महोदय एवं नगर निगम आयुक्त  कमल जी मीणा ने बाजारों की रौनक व लाइटिंग व्यवस्था देखी




और व्यापारियों से मुलाकात करी मां गंगा मंदिर मैं दर्शनों के पश्चात भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल से गंगा मंदिर प्रांगण में मुलाकात की प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल प्रमोद जी सराफ भगवानदास बंसल विपुल शर्मा बंटू भाई चंदा पंडा अशोक शर्मा हरिशंकर सराफ प्रवीण अग्रवाल शेखर आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे  व्यापारियों व कलेक्टर महोदय ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी  कलेक्टर साहब द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुजान गंगा नहर बाजार में सुलभ शौचालय इत्यादि मुद्दों पर खुलकर चर्चा  करी जिसमें कलेक्टर साहब ने इन सभी समस्याओं का व्यापारियों के साथ बैठक कर निदान करने का आश्वासन दिया  अंत में सभी को शुभकामनाएं वमिठाइयां वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया


टिप्पणियाँ