ऋषि कुल स्कूल में रेगुलर हेल्थ चेक अप कैंप का हुआ आयोजन*

 *ऋषि कुल स्कूल में रेगुलर हेल्थ चेक अप कैंप का हुआ आयोजन*





*लक्ष्मणगढ़* कल 24 नवंबर 2021 को ऋषि कुल स्कूल मैं रेगुलर हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया *इस कैंप में डॉ अभिषेक पारीक ने अपनी सेवाएं दी प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने डॉ अभिषेक पारीक का स्वागत किया* इस कैंप में ऋषि कुल स्कूल के बच्चों का हेल्थ  चेकअप किया गया *डॉक्टर अभिषेक पारीक के द्वारा बच्चों की आंखों की जांच दांतों की जांच सर्दी जुखाम नाक व गले की जांच त्वचा की जांच की गई* और डॉ अभिषेक पारीक ने बच्चों को बीमारियों से अपने आप को बचाए रखने का तरीका भी बताया और कहा कि रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाने  से बच्चों में गंभीर बीमारियों नहीं आती है कभी भी इन बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो सकती आगे भी इसी तरह विद्यालय में रेगुलर हेल्थ चेकअप कैंप लगता रहेगा ऋषि कुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा ।

टिप्पणियाँ