प्रशासन गावों के संग अभियान का शुभारंभ

 धरियावद के लोकप्रिय जनसेवक श्री नगराज जी मीणा एक्शन मोड  

  प्रशासन गावों के संग अभियान का शुभारंभ  लसाडिया उपखंडक्षेत्र के देवलिया  ग्राम पंचायत मे विधायक  नगराज  मीणा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ जिसमें शिविर प्रभारी खंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार एवं तहसीलदार डॉ आर सी वडेरा के सानिध्य में ग्रामीणों की समस्या सुनकर हाथों-हाथ निपटान किया गया शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पाटीदार ने प्रशासन गांव के संग 5 गरीब आदिवासी जो लंबे समय से कच्चे झोपड़े में रहते थे उन व्यक्तियों को प्रार्थना पत्र पर प्रधानमंत्री आवास हाथों हाथ स्वीकृति जारी की गई जिससे पांचों काश्तकार को रहने का आशियाना मिलने पर खुशी से भाव विभोर हो







गया सभी कार्मिकों को एवं सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गयासभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने हेतु और निर्देश देते हुए अपने क्षेत्र विभाग की की प्रगति अधिक से अधिक कर गरीब लोगों को सेवा कैंप कल पर देने के लिए निर्देश दिएजिसमें लोकप्रिय विधायक नगराज  मीणा ने हाथो हाथ आमजन की कई समस्या  का निस्तारण करवाया और सभी अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिविर मे आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो और  खानापूर्ति नही करे    हर आमजन को संतुष्ट करके भैजे

 खानापूर्ति वाला काम मुझे पसंद नही मेरे लिए मेरी जनता सर्वोपरि है उन्हें कोई भी तकलीफ ना होअगर आमजन को कोई तकलीफ होगी तो वह मै बर्दाश्त नही करुंगा उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार नेअनुपस्थित विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार। प्रषासन गांव के संग अभियान के तहत गुरूवार को लसाडिया उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवलिया में षिविर आयोजित हुआ। षिविर प्रभारी एवं एस.डी.एम. लसाडिया सुरेन्द्र बी. पाटीदार ने षिविर में कार्मिकों को अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करने की हिदायत दी। बाल विकास एवं कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। षिविर में आधार मषीन नहीं होने से 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनने की समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने निर्देष दिये कि आगामी षिविर में आधार ऑपरेटर मय मषीन उपस्थित रहे। इस हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देषित किया। साथ ही हिदायत दी कि षिविर विद्यालय में नहीं लगाये जाये जिससे छात्रों की पढाई बाधित नहीं हो। ग्रामीणों ने स्कूलों में बिजली कनेक्षन व पानी की समस्या से अवगत कराया। श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लसाडिया उपखण्ड के अभी तक आयोजित तीनों षिविर कूण, बलीचा, देवलिया में षिविर में अनुपस्थित रहने से इसका पूर्ण प्रचार-प्रसार नहीं हुआ  जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर लापरवाह कार्मिकों को सख्त निर्देष देते हुए षिविर में उपस्थित रहते हुए योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने हेतु कहा। एक ही षिविर में 22 विभागों के द्वारा षिविर में लाभ दिया जाना है परन्तु कुछ विभाग के अधिकारी षिविर में उपस्थित नहीं रहते हैं जिससे ग्रामीण इसके लाभ से वंछित रहते हैं। उपखण्ड अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों को षिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु पाबन्द किया। शिविर प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने बताया कि शिविर में सहकारिता विभाग के 30 काश्तकारों को ₹402000 फसली ऋण हाथों हाथ स्वीकृत किया गया साथ ही सामाजिक पेंशन के साथ प्रधानमंत्री आवास के पांच आबादी हल्के की पट्ट 6राजस्व विभाग द्वारा काश्तकारों को 125 प्रतिलिपि खाता शुद्धि पत्र 76 धारा 136 के प्रकरण 16 नामांतरण 15 साथी न्यायालय का प्रकरण 1 मौके पर निस्तारण निस्तारण किया गया पंचायती राज विभाग द्वारा सामाजिक पेंशन के साथ प्रधानमंत्री आवास के पांच पालनहार के 3 लाभार्थियों को मौके पर लाभ पहुंचाया गयाशिविर में विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल मीणा डॉक्टर चंद्र कांत नायब तहसीलदार नारायण लाल सुथार यूसीसीबैंक प्रबंधक लसाडिया विनोद ऋण पर्यवेक्षक सज्जन सिंह जनप्रतिनिधि बतौर पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा प्रधान लीला देवी मीणा सरपंच नाथू लाल मीणा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

टिप्पणियाँ