जिले के अल्प बचत अभिकर्ताओ ने कल झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 झुंझुनू, झुंझुनू (सुरेशसैनी)जिले के अल्प बचत अभिकर्ताओ ने कल झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में बताया गया कि डाक विभाग ने महिला प्रधान अभिकर्ता द्वारा खोले जाने वाले 5 वर्षीय आवर्ती जमा खातों के लिए एएसएलएएएस 5 कार्डों की आवश्यकता होती है । जो की अल्प बचत कार्यालय के द्वारा वितरित किए जाते हैं । वर्तमान में झुंझुनू कोष कार्यालय के द्वारा वितरित किए जाते हैं। लेकिन काफी समय से मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे महिला अभिकर्ताओं का व्यवसाय काफी समय से प्रभावित हो रहा है । कार्ड की अनिवार्यता होने व कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला प्रधान अभिकर्ताओं का व्यवसाय मे काफी कमी के कारण उनकी आय में भी कमी आई है।



जिले में महिला प्रधान अभिकर्ताओं की संख्या व मांग के अनुरूप लगभग 1.25 लाख कार्डो की आवश्यकता है । जिला कलेक्टर के साथ जिला कोषाधिकारी एवं राष्ट्रीय बचत संस्थान नई दिल्ली को भी ज्ञापन की प्रति देकर शीघ्र ही सुनवाई की मांग की गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में झुंझुनू जिले के अल्प बचत अभिकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ