झुंझुनूकलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हिंदू जागरण मंच ने दी चेतावनी
सलमान खुर्शीद की hपुस्तक को बैन करने एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, आज सोमवार को झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर हिंदू जागरण मंच ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक को बैन करने तथा पुस्तक के लेखक सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया। जिसके उपरांत जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सलमान खुर्शीद की पुस्तक को बैन करने तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सलमान खुर्शीद की पुस्तक को बैन करने तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। इस पुस्तक में हिंदू और हिंदुत्व की तुलना आईएसआई से की गई है
जिसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है। हम इस पुस्तक को बैन करने तथा लेखक सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो देश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि राजस्थान सरकार पुस्तक को बैन नहीं करती है तो जिस दुकान पर यह पुस्तक बिकेगी वह दुकान नहीं रहेगी। विरोध प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।