डीएम एवं एसपी ने सांसद से पूछी कुशलक्षेम, चिकित्सकों को दिये बेहतर इलाज के निर्देश

 डीएम एवं एसपी ने सांसद से पूछी कुशलक्षेम, चिकित्सकों को दिये बेहतर इलाज के निर्देश 



भरतपुर, 10 नवंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने आरबीएम अस्पताल पहुँचकर सांसद रंजीता कोली की कुशलक्षेम ली एवं चिकित्सकों को निर्देश दिये कि उनका बेहतर इलाज किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि कल रात्रि की घटना के बाद सांसद महोदया को घबराहट होने के कारण बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया एवं आज सुबह स्वास्थ्य के लिहाज से एहतियात बरतते हुए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सकों की टीम सांसद महोदया के स्वास्थ्य की लगातार माॅनिटरिंग कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सांसद महोदया की सुरक्षा बढा दी गई है और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में घटना के तथ्यों एवं कल हुई घटना की स्वतंत्र जांच करायी जायेगी एवं सांसद महोदया की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाकर सुदृढ कर दिया गया है।

-------------------

टिप्पणियाँ