सांभर में कौवे मृत मिले, लोगो में भय सताने लगा*

 *जयपुर जिले के सांभर लेक से बड़ी ख़बर, सांभर में कौवे मृत मिले, लोगो में भय सताने लगा*



आसलपुर गौरव पारीक

सांभर कस्बे  हो गया। सांभर कस्बे में आज तलाई वाले बालाजी के मंदिर के पास व एक्सीडेंट फाटक के पास आज प्रात काल अनेको कौवे मृत पाये गये। इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग व वन विभाग को दी गई, जिस पर पशु पालन विभाग से डा राजसिंह व वन विभाग से श्याम शर्मा आदि पहुचे और वहां पर मृत कौवो को एकत्र कर कौवो को जांच के लिए जयपुर भेजा गया। डा. राज सिंह से पूछने पर उन्होने बताया कि अभी कुछ नही कहा जा सकता है, जब तक जांच रिपोर्ट नही आती है तब तक कुछ नही कहा जा सकता है। सांभर के लोगो को यह चिंता सताने लगी है कि सन् 2021 की तरह कोई पक्षी संक्रमित नही हो जाये या इन कौवो में कोई बीमारी नही हो जाये जिससे यह बीमारी अन्य पक्षीयो में फैल जाये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र