अब 'दांदूपुर' नहीं बल्कि ' माँ बाराही देवी धाम' के नाम से होगा रेलवे स्टेशन।


सुभाष तिवारी लखनऊ

अब 'दांदूपुर' नहीं बल्कि ' माँ बाराही देवी धाम' के नाम से होगा रेलवे स्टेशन। 



प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम माँ बाराही देवी धाम के नाम से होने की रेल मंत्रालय ने की घोषणा। 


विभागों को रेल मंत्रालय ने नाम बदले जाने की भेजा नोटिफिकेशन।


दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर माँ बाराही देवी धाम करने का श्रेय लेने को सांसद और  विधायक में हुआ था 'लेटर वार'!


सांसद संगम लाल गुप्ता और रानीगंज विधायक धीरज ओझा की तरफ से वायरल किये गये थे स्टेशन का नाम बदलने की पैरवी का  लेटर। 


सांसद संगम लाल गुप्ता ने रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री के प्रति जताया आभार। 


सांसद ने ट्वीट कर राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का व्यक्त किया आभार।

टिप्पणियाँ