झुंझुनू,(सुरेशसैनी) राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।

 झुंझुनू,(सुरेशसैनी) राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।



जिसके उपरांत जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पिछड़ा वर्ग की जनगणना करवाने की मांग की गई जिससे पिछड़े वर्ग की जातियों का सही पता लग सके और उनके अनुसार ही नीति बनाई जा सके। दूसरी प्रमुख मांग में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद एमएसपी गारंटी देने की मांग की गई। ज्ञापन में तीसरी प्रमुख मांग थी कि देश में यदि ईवीएम से चुनाव संपन्न करवाए जाते हैं तो उसके साथ लगने वाली पेपर ट्रेल की प्रचियों का 100% मिलान करवाया जाए । अन्यथा ब्लैट पेपर से ही मतदान करवाया जाए । साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग को निजी क्षेत्र में भी आरक्षण प्रदान करने की मांग की गई। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद मोर्चे के लोगों द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां भी दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा पांच चरणों में विरोध प्रदर्शन किया जाना है आज दूसरे चरण के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

टिप्पणियाँ