शिक्षकों का हुआ सम्मान

 शिक्षकों का हुआ सम्मान


झुंंझुनूं, 16 नवम्बर। पंचायत समिति झुंझुनू के सभागार में मंगलवार को जिला एवं झुंझुनू ब्लॉक के शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला कलक्टर उमर दीन खान, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, उप प्रधान सुल्तान सिंह बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी और अन्य शिक्षकों को भविष्य में इस सम्मान के लिए प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है, यह यहां के शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है। परन्तु कोरोना काल के दौरान शिक्षा बहुत प्रभावित हुई है। इसलिए अब शिक्षा शिक्षकों के लिए एक चैलेंज बन गई है, जिसे शिक्षक बखुबी तरीके से सामना कर लेंगे। 

सम्मान समारोह में जिला स्तर पर महात्मा गांधी बीबासर के अध्यापक रणधीर सिंह, राउप्रावि ठोठवाल की अध्यापिका सरोज नेहरा, राउमावि बजावा सुरोका के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार का तथा ब्लॉक स्तर पर राउमावि मंडावा के व्याख्याता लोकेश कुमार का सम्मान किया गया। इस दौरान एडीपीसी विनोद जानू, सीबीईओ महेन्द्र जाखड़, एपीसी राजेन्द्र कपूरिया, राजेन्द्र खीचड़, एडी बबिता ढाका, एसीबीईओ अशोक पूनिया, पीओ डॉ. नवीन ढाका, मनोज कुमार, आरपी धर्मपाल, मुकेश भास्कर सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

-----

टिप्पणियाँ