शेखावाटी क्षेत्र की एकमात्र पहली बायोप्सि कैंसर की मशीन अब झुंझुनू में
झुंझुनू (सुरेशसैनी) । झुंझुनू रोड नंबर 2 चार्विक बायोप्सि एंड पथ लैब पर बीओप्सी कैंसर की मशीन आने से मरीजों को लाभ मिलेगा इंचार्ज डॉ दुष्यंत सोनी ने बताया की पहले मरीजों को गाठ की जांच के लिए सैंपल जयपुर या बीकानेर भेजना पड़ता था उस जांच को आने में 10 – 15 दिन लगते थे। और हॉर्मोन जैसे थाइरोइड, प्रोस्टेट , बाँझपन, विटामिन, ट्यूमर मार्कर, की जांच को 3 – 5 दिन लगते थे। अब उक्त जाचो की मशीने झुंझुनू में आने से मरीज का समय व पैसा दोनों बचेगा जिससे मरीजों का समय पर ईलाज संभव होगा। लैब पर सभी जांचे स्पेशलिस्ट पथोलोजिएस्ट द्वारा की जाती है।