पूजा की निकली बिंदोरी
सुरेशसैनी
झुंझुनू 20 नवंबर बेटा और बेटी में अब कोई फर्क नहीं है यह संदेश देते हुए महिला अधिकारिता विभाग में महिला पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत पूजा की टमकोर में धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि पूजा के मां नहीं है, ऐसे में महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा धूमधाम से रथ पर पूजा की बिंदौरी निकाली गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने पूजा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बेटा और बेटी अब बराबर हैं। वहीं पूजा के पिता मोहर सिंह ने कहा कि पूजा की मां की जगह तो कोई नहीं ले सकता परन्तु महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्साह ने इस कमी की भरपाई कर दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र मीणा, उपखंड अधिकारी साधुराम जाट भी मौजूद रहे।