चाँदबास स्टेडियम ने जीता बाॅलीबाॅल फाइनल मुकाबला

 चाँदबास स्टेडियम ने जीता बाॅलीबाॅल फाइनल मुकाबला



झुंझुनूं(सुरेशसैनी) बीएल किस्तुरी क्लासेज झुन्झुनूं व श्री  स्वरूप पब्लिक सी सै स्कूल बगङ के सौजन्य  से बीआरएस स्पोर्टस एकेडमी मे आयोजित दो दिवसीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच चाँदबास स्टेडियम वर्सेज हमीनपुर (पिलानी) टीम के मध्य हुआ जिसमें दोनों ही टीमों में जबरदस्त कांटे की टक्कर हुई । फाइनल मुकाबला चाँदबास स्टेडियम ने  3-2 से जीता ।

कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ,  भाजपा   जिला प्रवक्ता कमलकान्त शर्मा,  स्वरूप स्कूल के निदेशक मनोज बागोरिया, बगङ नगरपालिका चेयरमैन गोविन्द सिंह  राठौङ, मनोनीत पार्षद  सुनील बुन्देला,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़ , समाजसेवी मूलचन्द झाझङिया , हाई-टेक कम्प्यूटर सेन्टर के निदेशक मुकेश सैनी, पूर्व मनोनीत पार्षद नरेश शर्मा व शेरसिंह झाझङीया मंचासीन थे। इस मौके पर बनवारी लाल सैनी ने कहा कि स्वर्गीय मूलचंद सैनी की स्मृति में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अनूठा प्रदर्शन किया। खेल जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है व इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अनवरत होनी चाहिए। इसी क्रम में भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने खिलाड़ियों व आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि झुंझुनू जिला सेना, शिक्षा व खेल में सदैव अग्रणी रहा है । वॉलीबॉल जैसे खेल स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम व्यायाम है , इससे युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का खेल हो उसे प्रत्येक खिलाड़ी को ईमानदारी की भावना के साथ खेलना चाहिए क्योंकि हार और जीत उसका एक हिस्सा होता है परंतु प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देना होता है तभी टीम विजय हासिल करती हैं।

इस आयोजन में विजेता टीम को 31000 रूपये व ट्राफी तथा उप-विजेता टीम को 15000 रूपये व ट्राफी प्रदान की  गई ।

एकेडमी के निदेशक पवन जमालपुरिया व प्रबन्धक विक्रम सैनी ने अतिथिगणो का स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकेश सैनी ने किया।

टिप्पणियाँ