रींगस -
रींगस में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का स्वागत
राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आज सुबह 28 नवंबर 9 :30 बजे जयपुर से बीकानेर जाते समय रींगस में सीकर जिला इन्टक एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा शानदार स्वागत किया गया , इस अवसर जिला इन्टक अध्यक्ष रणवीर लारवनी व कैलास कुमावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे I