इलाहाबाद मेवकीलों का धरना प्रदर्शन

 


इलाहाबाद मेवकीलों का धरना प्रदर्शन


सुभाष तिवारी लखनऊ



अति शर्मनाक घटना घटित हुई। मेरे जूनियर अधिवक्ता श्री रामाकांत जी आज सी.एम.ओ ऑफिस में एक गरीब और लाचार व्यक्ति के लिए मानवता के नाते उसके वृद्ध मां और उसकी एक बिटिया का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने की पैरवी करने सी. एम. ओ. ऑफिस गए थे। जहां पर अधिवक्ता रमाकांत जी को उक्त  सी. एम. ओ. ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा कमरे में बंद करके उनको मारा पीटा व उनके बार काउंसिल के आईडी को भी छीन लिया... ये तो एक तरह से अत्याचार है। जिसके बाद तत्काल कैंट थाने में उक्त कर्मचारियों व डॉक्टरों के खिलाफ एफ. आई. आर. 323,504,506 और 427 IPc की धाराओं में दर्ज करवाया तथा कल सुबह 10:00 बजे सी. एम. ओ. ऑफिस के बाहर सभी अधिवक्ता उक्त कर्मचारियों व डॉक्टरों  द्वारा एक अधिवक्ता के साथ किए गए मार पीट की घटना के संबंध में धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक सभी दोषी कर्मचारी व डॉक्टरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। इसके बाद भी अगर शासन उक्त लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं करेगा तो आगे भी ये आंदोलन और उग्र तरीके से जारी रहेगा। 

प्रशासन से मांग है की दोषियों  की तुरंत गिरफ्तारी करे ।।

टिप्पणियाँ